मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रेलवे रिटायर्ड बांध के समीप हुई वारदात
घटना स्थल से पुलिस ने मोबाइल व चप्पल किया बरामदखगड़िया. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रिटायर्ड बांध के समीप गले में बेल्ट का फंदा लगा युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव मिला है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना शनिवार दोपहर की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पूर्वी हरदास चक गांव निवासी कैलाश साह के 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार घर से नौ बजे दिन में निकला था. एक बजे दिन में रोहित का शव रेलवे रिटायर्ड बांध के समीप मिला. परिजनों ने बताया कि रोहित सुबह नौ बजे घर से खाना खाकर निकला था. एक घंटे बाद रोहित मां से फोन पर बात किया. उसके बाद रोहित का मोबाइल ऑफ हो गया. दोपहर एक बजे परिजन को ग्रामीणों ने सूचना दिया कि रोहित का शव रिटायर्ड बांध के समीप खेत में पड़ा हुआ है. परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की. परिजनों ने बताया कि रोहित की किसी ने मारपीट कर हत्या कर दिया. मारपीट के दौरान रोहित के गले में बेल्ट से गला घोटकर हत्या कर दिया. बताया कि रोहित के शरीर पर कई जगह जख्म का निशान था. शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था. परिजनों ने हत्या में शामिल कई लोगों का नाम पुलिस को बताया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रोहित का संबंध स्मैकरों से था. किसी बात को लेकर स्मैकर से विवाद हुआ होगा. जिसके कारण रोहित की हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि रिटायर्ड बांध सुनसान क्षेत्र है. इस ओर सिर्फ किसान ही आते हैं. बदमाश सुनसान क्षेत्र का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. इधर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाने की पुलिस टीम द्वारा घटना की छानबीन की जा रही है. उल्लेखनीय है कि एक साल पहले होमगार्ड जवान बरकू महतो के पांच वर्षीय पुत्र का शव पुलिस लाइन के पीछे बरामद किया गया.
कहते हैं एसपी
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाना की टीम द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है