27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस नए पुल पर 1 अगस्त से शुरू होगा आवागमन, क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद पड़ा था आवागमन

New Bridge in Bihar: खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी पर बना NH-31 का पुल दो वर्ष पहले क्षतिग्रस्त हो गया था. अब इसकी मरम्मत के बाद 1 अगस्त से हल्के वाहनों के लिए इसे फिर से खोला जाएगा. पुल का एक हिस्सा 19 जुलाई 2023 को टूट गया था, जिस वजह से यातायात बंद कर दिया गया था. इसके बाद 20 जुलाई 2023 से इससे होकर आवागमन पर रोक लगाई गई थी.

New Bridge in Bihar: खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी पर बना NH-31 का पुल दो वर्ष पहले क्षतिग्रस्त हो गया था. अब इसकी मरम्मत के बाद 1 अगस्त से हल्के वाहनों के लिए इसे फिर से खोला जाएगा. पुल का एक हिस्सा 19 जुलाई 2023 को टूट गया था, जिस वजह से यातायात बंद कर दिया गया था.

20 जुलाई 2023 से बंद था अवागमन

इसके बाद 20 जुलाई 2023 से इससे होकर आवागमन पर रोक लगाई गई थी. तब से इस पुल पर आवागमन बंद है और पुराने पुल होकर आवागमन हो रहा है. अब दो सालों बाद इस पुल से होकर परिचालन शुरू हो सकेगा. नए पुल की मरम्मत के बाद अब विभाग द्वारा एक अगस्त से इससे होकर हल्के वाहन के परिचालन शुरू करने की घोषणा की गई है.

एनएच-31 का महत्वपूर्ण पुल

बता दें कि पूर्वोत्तर भारत को राज्य की राजधानी पटना से जोड़ने को लेकर एनएच 31 पर तीन पुल महत्वपूर्ण माना जाता है. इसमें एक कुरसेला में कोसी व गंगा के संगम स्थल पर बना पुल, दूसरा खगड़िया में बूढ़ी गंडक पर बना पुल और जबकि, तीसरा सिमरिया का राजेंद्र सेतु शामिल है. बता दें कि वर्ष 2023 में 19 जुलाई की रात पुल के स्लैब का ऊपरी हिस्सा बड़े भाग में टूट था. जिसके बाद 20 जुलाई 2023 से इस पुल पर आवागमन बंद किया गया था. आवागमन की तात्कालिक व्यवस्था को लेकर 66 वर्ष पहले बने जर्जर होकर बंद पड़े पुल की मरम्मत कर करीब 14 दिन के बाद पुराने पुल से एनएच-31 पर आवागमन शुरू हुआ था.

अभी पुराने पुल पर ही आवागमन जारी

वर्तमान में  पुराने पुल पर ही आवागमन हो रहा है. अब आगामी 1 अगस्त से नए पुल पर हल्के वाहनों का आवागमन शुरू  होगा. मिली जानकारी के अनुसार एनएचएआइ ने पुल के स्लैब का जो हिस्सा टूटा था, उसे तोड़कर हटाने के साथ फिर से ढलाई की है. पुल के मजबूतीकरण पर कार्य किया गया है. इसके क्षतिग्रस्त हिस्से के साथ पुल में बीम लगाने समेत अन्य तकनीकी कार्य हुए हैं.

15.5 करोड़ की लागत से बना पुल

बता दें कि बूढ़ी गंडक पर करीब 66 वर्ष पूर्व बने पुराने पुल की जर्जरता और फोरलेन की आवश्यकता को देखते हुए वर्ष 2016-17 में 15.5 करोड़ की लागत से नए पुल का निर्माण कार्य आरंभ कराया गया. पुराने पुल के समानांतर दूसरा पुल बना था. वर्ष 2019 के बदले 2023 में यह पुल बनकर तैयार हुआ था. अप्रैल 2023 में पुल निर्माण के बाद उद्घाटन होने के बाद इस पर आवागमन शुरू होना था, लेकिन इसी बीच 65 वर्ष पुराना पुल जवाब देने लगा और धंसने लगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पूरा हुआ मरम्मत कार्य

जिसके बाद उक्त पुल पर आवागमन बंद कर नए बने पुल पर बिना उद्घाटन के ही आवागमन आरंभ हुआ. इसके बाद फिर नए पुल पर आवागमन आरंभ हुए दो माह ही बीते थे कि 19 जुलाई 2023 में नए पुल के ऊपरी स्लैब का हिस्सा टूटने लगा. उसके बाद से इस पर आवागमन बंद कर दिया गया था. बूढ़ी गंडक के क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मत और मजबूतीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. अब एक अगस्त से पुल पर हल्के वाहनों का आवागमन आरंभ हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Flood: लखीसराय में डरा रहा गंगा का बढ़ता जलस्तर, दियारा में गहराया बाढ़ का खतरा

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel