बेलदौर. नपं बेलदौर के विकास के लिए नगर पंचायत प्रशासन लगातार प्रयासरत है. सुंदर व स्वच्छ बेलदौर बनाने के लिए नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि व आमलोगों के प्रयास से ही यह संभव है. उक्त बातें नगर पंचायत बेलदौर के नवपदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार ने कही. गुरुवार को नगर पंचायत बेलदौर में योगदान लेने के बाद वार्ड पार्षदों के साथ राजद नेता पप्पू यादव, विजय यादव ने कार्यपालक पदाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि इनके कार्यकाल में बेलदौर में तेजी से विकास होगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा जल्द ही बेलदौर नगर पंचायत के निगरानी को लेकर 70 अलग अलग चौंक-चौराहे पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे साथ ही बेलदौर बाजार के अलग-अलग पांच जगहों पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए शीतल एवं गर्म पानी को लेकर प्याऊ लगाया जाएगा. मौके पर वार्ड पार्षद विपिन यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार, राजीव कुमार, नवीन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है