खगड़िया. पुलिस उप महानिरीक्षक बेगूसराय आशीष भारती ने सोमवार को खगड़िया जिले के स्पीडी ट्रायल (त्वरित विचारण), वारंट, इश्तिहार व कुर्की तामिला की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान स्पीडी ट्रायल त्वरित विचारण के कांडों के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी व वारंट, इश्तिहार व कुर्की तामिला में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी को चिन्हित कर जिले के पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. समीक्षा में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय जिले के स्पीडी ट्रायल प्रभारी व अभियोजन शाखा प्रभारी शामिल हुये. पुलिस अधीक्षक को स्पीडी ट्रायल व वारंट, इश्तिहार व कुर्की तामिला में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है