मानसी. प्रखंड क्षेत्र के चकहुसैनी पंचायत व पूर्वी ठाठा पंचायत के जीविका ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत प्रथम पाली में चकहुसैनी के राम जानकी ग्राम संगठन व द्वितीय पाली में पूर्वी ठाठा पंचायत के सफलता ग्राम संगठन में महिला संवाद कराया गया. कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार , सुन्दर लाल, बाबुल भारती प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, आनंद गौतमी सिंघल प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, संचार प्रबंधक जूही आदि ने भाग लिया. पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार महिलाओं के विकास, सामाजिक और आर्थिक पहचान दिलाने के लिए अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है. महिलाओं की शक्ति और जागरूकता का प्रतिफल है कि सरकार दीदी के द्वारा जैसे महिला संवाद कर हर योजनाओं को अवगत कराया जा रहा है. प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु ने बताया कि मानसी प्रखंड अंतर्गत कुल 91 ग्राम संगठन है, जिसमें 90 ग्राम संगठन में महिला संवाद का आयोजन किया जाना है. 18 अप्रैल से लगातार 16 तक कुल 57 ग्राम संगठन में महिला संवाद उत्साह पूर्वक मनाया गया. जीविका दीदी के अलावा अन्य महिलाएं महिला संवाद को उत्साहित होकर बात रख रही है. पंचायत आयोजन दल के लिडर कुमारी पूजा रानी, सुभद्रा कुमारी, शितांशु कुमारी सहित डाटा ऑपरेटर अविनाश रंजन, कार्यालय सहायक संजीव कुमार सहित सभी ने महिलाओं को प्रेरित कर आंकाक्षा संग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है