भरतखंड हॉल्ट के समीप यात्री का मिला शव पसराहा. कटिहार-बरौनी रेलखंड पर भरतखंड हॉल्ट के समीप रेल यात्री का शव शनिवार की सुबह मिला. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि रेल यात्री बैंगलोर से मुजफ्फरपुर घर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में हॉल्ट के समीप बीती रात ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर पहुंचकर शव के पॉकेट से मोबाइल और आधार कार्ड मिला. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के गिद्धा गांव निवासी महेश ठाकुर के पुत्र जुगनू कुमार की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है