खगड़िया. जनता की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनोपयोगी पहल की गई है. अब प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को 10:00 बजे से जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा. यह दरबार सिविल सर्जन कार्यालय के प्रथम तल्ले पर आयोजित किया जाएगा. लोगों की समस्याओं को सिविल सर्जन स्वयं सुनेंगे. सिविल सर्जन ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मी समय पर उपस्थित होकर प्राप्त शिकायतों और सुझावों का गंभीरतापूर्वक समाधान सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी और नागरिकों के लिए सहज बनाना. इस मंच पर अस्पतालों की व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति, रेफरल सेवाएं, जननी योजना, टीकाकरण, प्रसव सेवाएं आदि विषयों पर सीधे संवाद होगा. स्वास्थ्य विभाग की यह पहल जिले में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है. सिविल सर्जन ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि इस दरबार में भाग लेकर अपनी समस्याएं रखें. इस पारदर्शी व्यवस्था का लाभ उठाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है