बीते 29 जुन को 4.40 लाख रूपये की हुयी थी लूट 3 ………….. खगड़िया. थाना क्षेत्र के डीह संझौती गांव में लूूट कांड के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लूटेरे से पुलिस पुछताछ कर रही है. बताया जाता है कि बीते 29 जून को डीह संझौती गांव के समीप हुयी चार लाख चालिस हजार रूपये की लूट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. नामजद आरोपित में से एक लूटेरा को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित अलौली वार्ड संख्या दस निवासी अवधेश यादव के पुत्र नीतीश कुमार ने थाने में दिए आवेदन में घटना की पूरी जानकारी देते हुए कुल चार लोगों को नामजद किया था. घटना के अनुसार, नीतीश कुमार 4.40 लाख रुपये लेकर अपने मामा अर्जुन यादव को देने के लिए जा रहे थे,तभी डीह संझौती गांव के पास बाइक सवार चार लोगों ने रोककर मारपीट की और रुपये लूट लिया. इस दौरान उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई. जिसके कारण वह सड़क पर गिर गया था. उन्होनें कहा कि ललन यादव, देवजी यादव उर्फ डिब्बा यादव यादव,राजा पासवान ने मिलकर रूपये से भरा थैला हथियार के बल पर लूट लिया. लूट में शामिल नंदू यादव के पुत्र देवजी यादव उर्फ डिब्बा को पुलिस ने तकनीकी छानबीन और गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मालूम हो कि घटना के बाद अलौली थाना कांड संख्या- 289/25, दर्ज किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है