खगड़िया. बिहार पुलिस के लिए चयनित दो दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को मंगलवार को सम्मानित किया गया. प्रखंड के हरिपुर हाई स्कूल मैदान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह ब्रेव सेना भर्ती द्वारा आयोजित किया गया. उन्हें मेडल और मोमेंटो से सम्मानित किया गया. ट्रेनर एंड गाइड (एथलेटिक्स स्टेट प्लेयर) राजू कुमार, जदयू मीडिया सेल प्रदेश अध्यक्ष मनीष पटेल, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बरुण गांधी, सुशील कुमार, राकेश कुमार, मनोज कुमार, कुणाल कुमार, एम पटेल ने सम्मानित किया. बरुण गांधी ने बताया कि अलौली से दो दर्जन से अधिक युवाओं का चयन बिहार पुलिस ने हुआ है.
चयनित अभ्यर्थी नेहा यादव, जूली सिंह, मीनू प्रजापति, गुड़िया सिंह, सपना सिंह, शिल्पी सिंह, काजल यादव, नर्मदा, अर्पण सिंह, सरिता, प्रीति, नीतीश यादव, अभिमन्यु, मो. ओसामा, सोनू झा, विशाल सिंह, बिट्टू, मो. कैफ, अवधेश, रूपेश, मो मुनाजिर को माला व शॉल पहनाकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है