24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काव्य राज 24वीं राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता के लिए चयनित

काव्य राज 24वीं राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता के लिए चयनित

एक से छह जुलाई तक हैदराबाद में होगा प्रतियोगिता खगड़िया. जिले के आधे दर्जन खिलाड़ियों ने 15वीं बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में पदक जीता है. जिला वुशू खेल संघ के सचिव चंदन कुमार ने बताया कि जूनियर खिलाड़ी वर्ग अंडर 62 किलोग्राम में काव्य राज स्वर्ण पदक तथा अंडर 40 किलोग्राम में ज्योति कुमारी कांस्य पदक हासिल किया है. सब-जूनियर वर्ग में अंडर 31 किलोग्राम में आर्यन कुमार ने रजत पदक, अंडर 28 किलोग्राम में हर्ष शर्मा कांस्य पदक, अंडर 32 किलोग्राम में दिव्यांशु देव कांस्य पदक हासिल किया है. सचिव ने बताया कि सीनियर वर्ग में अंडर 80 किलोग्राम में राजीव कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया है. वहीं प्रतिभागी में कुमारी याशिका, लक्ष्य अभिराज, अभिमन्यु कुमार, रमणी राज रंजन ने बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि काव्य राज का चयन 24वीं राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जिसका आयोजन एक से छह जुलाई तक हैदराबाद में होगा. मालूम हो कि प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर जिले के तिरहुत फिजिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया. राज्य वुशू प्रतियोगिता बीते 12 मई से 14 मई तक आयोजित की गयी. जिला वुशू खेल संघ के अध्यक्ष-मंकेश कुमार, अभिभावक सहित खिलाड़ियों ने चयन पर खुशी जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel