पसराहा. स्थानीय स्टेशन पर लावारिस हालत में पड़े थैला से पुलिस ने सात लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. रेल थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्कर प्लेटफाॅर्म पर पुलिस को देखकर भाग गया. थैला बरामद किया गया है. तस्कर की तलाश की जा रही है. …………… कट्टा व कारतूस बरामद महेशखूंट. थाना क्षेत्र के इंग्लिश बन्नी गांव में पुलिस ने फरीद खां के पुत्र राजो खां के घर छापेमारी कर तकिया के नीचे रखा कट्टा व एक कारतूस बरामद किया है. पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही राजू खां फरार हो गया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है