मानसी. दरभंगा में आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय रेपिड शतरंज प्रतियोगिता 11 मई को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में 9 जिले के 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया. खगड़िया के स्टार खिलाड़ी शुभम कुमार इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने सभी पांच राउंड के मैच को जीतकर चैम्पियन बने. आयोजक ने उन्हें एक शानदार ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवन्त ने दी है. शुभम की इस जीत पर अकादमी के अध्यक्ष अभय कुमार बिक्की उपाध्यक्ष विवेक भगत, संयुक्त सचिव कामरेड संजय कुमार, अमित कुमार छोटु कोषाध्यक्ष अम्बुज कुमार पोद्दार, वरिष्ठ खिलाड़ी अमरनाथ गुप्ता, जिला चैम्पियन युगल किशोर, हर्षवर्धन राज, मनोज कुमार राय ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है