मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रिटायर्ड बांध के समीप 17 मई को युवक की हुई थी हत्या
खगड़िया. मुफ्फसिल थाना के रिटायर्ड बांध पर युवक की हुई हत्या मामले का खुलासा किया गया है. एसपी राकेश कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि स्मैकर दोस्तों ने रिटायर्ड बांध पर बेल्ट का फंदा लगाकर रोहित कुमार की हत्या कर दी गयी थी. त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर हत्या मामले का खुलासा किया गया. उन्होंने हत्या में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि बीते 17 मई को मुफ्फसिल थाना के संसारपुर रिटायर्ड बांध के समीप रोहित कुमार पिता कैलाश साह साकिन पूर्वी हरदास चक के गले में फंदा लगाकर हत्या कर दिया गया था. मृतक युवक की मां के आवेदन पर संसारपुर निवासी पोलो कुमार पिता मनोज कुमार ठाकुर, रोहन कुमार पिता अभय चौधरी तथा भोलेंद्र कुमार पिता पवन महतो के विरुद्ध कांड संख्या 67/25 दर्ज किया गया था. एसपी ने बताया कि हत्या के बाद अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाना द्वारा 24 घंटे के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में संलिप्त पोलो कुमार उर्फ अंशु को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर इस कांड में संलिप्त मुख्य आरोपित रोहन कुमार को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. रोहन के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांड में संलिप्त एक अन्य सहयोगी रोहित कुमार सहनी पिता रंजीत सहनी साकिन रामगंज को गिरफ्तार किया गया.स्मैक पीने के लिए चोरी करता था हत्यारोपित
बताया जाता है कि हत्यारोपित रोहन कुमार एवं इनके अन्य साथी सभी स्मैक का नशा करता था. स्मैक खरीदने के लिए आये दिन चोरी एवं छिनतई की घटना का अंजाम देता था. इसी क्रम में रोहन पहले भी दो बार जेल जा चुका था. अन्य सभी पहलुओं पर अग्रतर अनुसंधान की जा रही है. उन्होंने बताया कि रोहन कुमार व रोहित सहनी को गिरफ्तार किया गया है.घटना में उपयोगी बाइक बरामद
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटना में उपयोग किये गये मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि रोहित एवं रोहन बाइक से शव को ठिकाना लगाने के लिए रखा था. गिरफ्तार किये गये रोहन ने बताया कि बाइक से शव ठिकाना लगाने की योजना थी. लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि घटना स्थल से हत्यारोपित का चप्पल, मृतक का मोबाइल, रुपये का सिक्का बरामद किया गया था.रोहन का रहा है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार किये गये रोहन का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 258/23 दिनांक 12 मार्च 23 को दर्ज किया गया. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 259/23 दिनांक 12 मार्च 23 को दर्ज किया गया था. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 260/23 दिनांक 12 मार्च 23 दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि रोहन चोरी करने के मामले में जेल जा चूका है. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक संगीता कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार, सिपाही सतीश कुमार, विकास कुमार, त्रिलोकी सिंह आदि शामिल थे.नशे की लत के कारण छोड़ दी थी पत्नी
बताया जाता है कि हत्या मामले में गिरफ्तार किये गये स्मैकर रोहन व रोहित कुमार सहनी की पत्नी छोड़कर मायके चली गयी. बताया जाता है कि हत्योरोपित पोलो उर्फ अंशु तथा रोहन कुमार, रोहित कुमार सहनी नशे का आदि था. पोलो व रोहन शादी सुदा था. रोहन व पोलो की नशे की लत के कारण उनकी पत्नी छोड़कर मायके चली गयी थी. पोलो व रोहन की पत्नी के साथ नशे पीने को लेकर विवाद व मारपीट होता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है