खगड़िया. एसपी राकेश कुमार ने अलौली थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार को लाइन हाजिर किया है. एसपी ने बताया कि अनुशासन हीनता व कार्य में लापरवाही की शिकायत लगातार मिल रही थी. स-समय कार्यों का निष्पादन नहीं किया जा रहा था. इसलिए अलौली थानाध्यक्ष को सस्पेंड किया गया. उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार की शाम एसपी ने गंगौर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है