22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमएसआर सैनिक स्कूल में विशेष स्मार्ट क्लास का किया गया शुभारंभ

बच्चों में ऑडियो वीडियो के माध्यम से तकनीकी क्षमता भी विकसित होगी.

गोगरी. एमएसआर सैनिक स्कूल दयानंद नगर मदारपुर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक विशेष स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया. जिसमें ऑडियो वीडियो के साथ-साथ आधुनिक विषयों के प्रोग्राम की सुविधा है. विद्यालय के सचिव सुबोध कुमार, प्राचार्या व संस्थापिका रूभा कुमारी, निदेशक सुमन कुमार व शालू कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया. मौके पर विद्यालय के सचिव सुबोध कुमार ने बच्चों को बताया कि इस नये प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों को डिजिटल रूप से पढाया जायेगा. जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी. साथ ही बच्चों में ऑडियो वीडियो के माध्यम से तकनीकी क्षमता भी विकसित होगी. विद्यालय की संस्थापिका रूभा कुमारी ने कहा कि हमारे बच्चे ज्ञान, विज्ञान और साहित्य के साथ-साथ खेलकूद व अपने समस्त जिज्ञासा को जान सकेंगे. ताकि बच्चों के द्वारा थ्री डी एनिमेशन के साथ पढ़या जा सके. मौके पर शिक्षक देव कुमार मुनि, अनिल कुमार, मोहन कुमार, राजेश कुमार, शशि कुमार, शिक्षिका माया कुमारी, मनीषा कुमारी, अनिता कुमारी सहित कई बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel