महेशखूंट. थाना क्षेत्र के महेशखूंट में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई है. घटना शनिवार शाम की बतायी जा रही है. रेल पुलिस ने पत्थरबाजी मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि बरौनी-कटिहार रेलखंड पर गौछारी कटिंग ढाला के समीप पटना से कटिहार जा रही वंदे भारत ट्रेन पर असामाजिक युवकों ने पत्थरबाजी की. रेल थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचकर जांच आरंभ कर दिया है. बताया जाता है कि पत्थरबाजी में बोगी का शीशा क्रेक हो गया है. किसी भी रेल यात्री को चोट नहीं लगी. हालांकि पुलिस खेल रहे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है