23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मवि रामनगर तेलिहार में पठन पाठन हुई बेपटरी

स्कूली बच्चे शैक्षणिक अवधि में चहारदीवारी फांदकर हो रहे फरार

स्कूली बच्चे शैक्षणिक अवधि में चहारदीवारी फांदकर हो रहे फरार बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय रामनगर में स्कूली बच्चे पठन पाठन छोड़ विद्यालय प्रबंधन के लापरवाही से चहारदीवारी फांदकर शैक्षणिक अवधि में फरार हो मटरगश्ती करने में मशगूल हैं. जिम्मेवार मौन है, इससे अभिभावकों को बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता बढ़ रही है. जानकारी के मुताबिक बुधवार को करीब 10 बजे मध्य विद्यालय रामनगर तेलिहार में मध्याह्न के बाद बच्चे उधम मचाते इधर उधर भागम भाग करने लगे. जबकि विद्यालय में मौजूद शिक्षक इससे अनभिज्ञ बने रहे. इसी क्रम में स्कूली बच्चे विद्यालय की चहारदीवारी को जान जोखिम में डालकर फांदकर भागते नजर आए. इस संबंध में पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में पठन पाठन की महज खानापूर्ति की जा रही है. विद्यालय में प्रतिनियुक्त शिक्षक लेट से पहुंचते हैं, इसका विरोध करने पर शिक्षक आग बबूला होकर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोहर कुमार ने बताया कि छत से एवं चहारदीवारी फांदकर छात्र-छात्राओं का विद्यालय से शैक्षणिक अवधि में भागने की सूचना मिली है, लापरवाह एच एम को स्पष्टीकरण करते आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel