चौथम. प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन में सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के द्वारा फीता काटकर किया गया. इसके बाद सभा हॉल में विधायक के द्वारा बीस सूत्री अध्यक्ष सहित सदस्यों को संबोधित भी किया गया. इस दौरान बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक राय सहित चौथम बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद, पंचायती राज पदाधिकारी प्रमथ मयंक एवं अधिकारियों के द्वारा विधायक को पुष्पगुच्छ आदि देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरयुग रवि दास, प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार एवं बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुखिया सोनी देवी, मनोज कुमार भारती, सुभाष यादव, देवेंद्र शर्मा, लालटून सिंह, निरंजन सिंह, रविंद्र शर्मा, अनिल मेहता सहित अन्य सदस्य एवं अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक राय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है