24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारात से घर अलौली लौट रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत.

घटना की जानकारी मिलते ही तिलकेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची

खगड़िया . दरभंगा जिले के तिलकेश्वर थाना क्षेत्र से अलौली लौट रहे बाइक सवार बरात की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना सोमवार को गोलमा-अर्थुआ के बीच अहले सुबह लगभग 6 बजे के आसपास हुई. बताया जाता है कि एक गैस सिलेंडर लोड वाहन ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दिया . जिसके कारण बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान अलौली थाना क्षेत्र के फुलतौड़ा गांव वार्ड संख्या -04 निवासी स्व. देवनंदन मुखिया के 35 वर्षीय पुत्र राजा मुखिया के रूप में हुई . बताया जाता है राजा मुखिया फुलतौड़ा से कुशेश्वरस्थान बेर चौक रविवार की देर रात बारात गया था. सोमवार की सुबह बारात से वापस घर लौट रहे थे. तभी अचानक रास्ते में हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही तिलकेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं गैस सिलेंडर लोड वाहन को भी जब्त कर लिया . हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घरो में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना को लेकर अलौली प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री प्रतिनिधि पंकज मुखिया ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel