बेलदौर. नपं के बेलदौर बाजार में प्रशासन के सुस्त पड़ते ही अस्थाई फुटकर दुकानदार व अतिक्रमणकारियों ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है, लेकिन इनके बढ़ते मनोबल को भांप जब अंचल प्रशासन सख्त हुआ तो अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त होते नजर आने लगे. जानकारी के मुताबिक रविवार को एक बार फिर हरकत में आई अंचल प्रशासन माइकिंग करवाकर पांच दिन के अंदर अस्थाई फुटकर दुकानदार एवं अतिक्रमणकारियों को बेलदौर बाजार की पीडब्ल्यूडी पथ को खाली करने का अल्टीमेटम दिया. अन्यथा अंचल प्रशासन एवं नपं कार्यपालक पदाधिकारी की टीम बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण मुक्त करवाते हठी दुकानदार एवं अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने को बाध्य हो जाएगी. इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है. विदित हो कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सीओ अमित कुमार द्वारा बीते दिसंबर माह में बाजार को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करवा दिया गया था. लेकिन करीब आधे दर्जन से अधिक हठी फुटकर दुकानदार अतिक्रमण मुक्त कर देने के बावजूद भी अपनी जगह पर डटे रहे इसके कारण देखा देखी अन्य सब्जी दुकानें भी उक्त बेलदौर बाजार के पीडब्ल्यूडी पथ के समीप सजने लगी एवं जाम की संकट खड़ी होने लगी. वही प्रशासनिक निर्देश पर चिह्नित किए गए पीरनगरा पथ में सब्जी की दुकान लगाने वाले दुकानदार भी धीरे धीरे इसी जगह पहुंचने लगे जिसके कारण धीरे-धीरे फुटकर दुकानदार सड़क के दोनों किनारों को अतिक्रमण कर लिया है एवं आवाजाही के साथ-साथ बस चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. लेकिन नपं को सुंदर एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए अब एक फिर नगर पंचायत एवं अंचल प्रशासन ने कमर कस ली है. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार अतिक्रमणकारियों में इसका कितना असर रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है