खगड़िया. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आवास बोर्ड मुहल्ला में रास्ता विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. मारपीट में आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गया. जख्मी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. परिजन आशा कुमारी, रूदल कुमार, सावन कुमार, विशाल कुमार, राजा राम, मनीष कुमार आदि लोगों ने बताया कि गांव के ही कमल महतो पीसीसी सड़क को तोड़कर पिलर दे रहा था. सड़क तोड़कर पिलर लगाने का ग्रामिणों ने विरोध किया. ग्रामीणों के विरोध के देख अमित महतो, सुमित महतो, चुनचुन महतो, मंटून महतो, सीता देवी, सुमा देवी, लक्ष्मी देवी, नीलम देवी, कमल महतो, रुपम आदि लोगों ने लाठी डंडा से हमला कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है