परबत्ता. स्थानीय विधायक डॉ. संजीव कुमार ने सोमवार को गोगरी प्रखंड क्षेत्र के गौछारी पंचायत एवं मदारपुर क्षेत्र में एक साथ तीन विकास कार्यों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया. गौछारी पंचायत के वार्ड संख्या 8 में दीपक पासवान के घर से लेकर मुनि लाल चौरसिया के घर तक बनी नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन कर ग्रामीणों को सौंप दिया. इसके पश्चात मदारपुर स्थित पोद्दार टोली में पूर्ण हुई सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. जिससे क्षेत्रवासियों को वर्षों से हो रही समस्याओं से निजात मिलेगी. कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में, लंबे समय से प्रतीक्षित छोटी चक गांव में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया गया. जो अब सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ग्रामीणों को एक उपयुक्त स्थल प्रदान करेगा. मौके पर जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष ललन शर्मा, बीस सूत्री सदस्य ध्रुव शर्मा, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह, मुखिया प्रतिनिधि बिट्टू कुमार, खीराडीह मुखिया राहुल सिंह, बालमुकुंद मंडल, वार्ड पार्षद रवि यादव, मीडिया प्रभारी मनमन बाबा, राजेश यादव, नीलेश पासवान, मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि दीपक पासवान, पूर्व विकास यादव, मधु रंजन गुप्ता, शिवम कुमार, गौतम पोद्दार, राजीव मुखिया, संजीव चौरसिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है