22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

6.31 लाख लूट मामले के तीन लुटेरा पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार

जिसके यहां जमीन बेचा, वही रची लूट की साजिश

खगड़िया. महेशखूंट पुलिस ने 24 घंटे में लाखों रुपये लूट में शामिल तीन बदमाशों को पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गोगरी डीएसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी है. मंगलवार को डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के राजधाम खरोधर के समीप एनएच 107 पर हथियार बंद बदमाशों ने बीते 27 जुलाई को चौथम निवासी सज्जन मस्करा के पुत्र आशुतोष कुमार से 6 लाख 31 हजार रुपये की लूट हुई थी. पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी थी. डीएसपी ने बताया कि तकनीकी, मानवीय व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया. बताया कि लूट की घटना में शामिल गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी जब्बार अली के पुत्र नरूला, मो. इजहार अली के पुत्र रहमत अली व उसरी गांव निवासी मिथुन कुमार यादव के पुत्र अंकुश कुमार यादव को देर रात घर से गिरफ्तार किया गया. डीएसपी ने बताया कि आरोपित के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन स्मार्ट मोबाइल, 6200 रुपये नकदी बरामद किया है. बताया कि लूट मामले में शामिल अन्य आरोपित रामपुर निवासी मो. मेराज के पुत्र मो. रफीक, मो. मुन्ना के पुत्र मो. आसिफ सहित अन्य बदमाश फरार चल रहा है. बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. लूट की घटना में शामिल अन्य बदमाश को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

जिसके यहां जमीन बेचा, वही रची लूट की साजिश

बताया जाता है कि गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मो. जब्बार के पुत्र नरूला ने दो कट्ठा जमीन सज्जन मस्कारा को 16 लाख रुपये में बेचा था. बताया कि 16 लाख में 8 लाख रुपये पहले ही दे चुका था. घटना के दिन नरूला ने सज्जन मस्करा को 99 हजार रुपये ऑनलाइन पेमेंट किया था. शेष रुपये 6 लाख 31 हजार नकद दिया था. सज्जन मस्करा के पुत्र आशुतोष कुमार ने 6 लाख 31 हजार रुपये लेकर चौथम स्थित घर जा रहा था. इससे पहले ही आधे दर्जन अपराधियों ने रुपये लूट की प्लान कर लिया था. सुनियोजित तरीके से आधा दर्जन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. मालूम हो कि सभी बदमाशों ने घटना का अंजाम दो अपाचे बाइक व एक हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक से दिया था. छापेमारी में महेशखूंट थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel