24 अगस्त 2025 को भागलपुर में तीनाें शिक्षिकाओं को मिलेगा सम्मान खगड़िया. लगातार परिश्रम और जुनून के साथ कुछ किया जाए तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है. शिक्षिका डॉ स्वराक्षी स्वरा ने लगातार खगड़िया के नाम को राष्ट्रीय फलक पर ले जाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. कल तक वह अकेली थी. आज इनके साथ खगड़िया के कई शिक्षक और साहित्यकार शामिल हैं. अंग महिला सम्मान समारोह में सम्मानित होने के लिए इस बार खगड़िया से तीन तीन शिक्षिकाओं का चयन किया गया है. शिक्षिका अनुराधा कुमारी विज्ञान की शिक्षिका हैं. इन्होंने शिक्षा को आसान बनाने के लिए कई कार्य किए हैं. फिलहाल शिक्षा को आधुनिक ट्रैक से जोड़ने के लिए खगड़िया “विशेष खगड़िया ” नाम से ऑनलाइन कक्षा का संचालन कर रही हैं. अभी इनका पदस्थापन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मथुरापुर में प्रधानाध्यापिका पद पर हुआ है. शिक्षिका नूतन कुमारी एक सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित कर रही है. शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित चहक कार्यक्रम के तहत बच्चों को लयात्मक और नृत्य शैली में पढ़ा और सिखा रहीं हैं. एक समय था जब ग्रामीण शिक्षिकाओं को पर्दे के अंदर रहने वाली समझा जाता था. नूतन कुमारी ने अपनी लगन से उस पर्दे को हटा कर ज्ञान की ज्योति जलाने का नित्य प्रयास कर रही हैं. इनको देख कर स्कूल के अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं भी प्रेरित होकर कार्य कर रहीं हैं. ये अभी बेलदौर प्रखंड के मध्य विद्यालय अनुसूचित बोबिल में कार्यरत हैं. डॉ स्वराक्षी स्वरा वर्तमान समय में मध्य विद्यालय हाजीपुर आवासबोर्ड खगड़िया में कार्यरत हैं. बच्चों के प्रोत्साहन के अलावा ये शिक्षकों को भी लगातार प्रोत्साहित करने का कार्य करती रहती हैं. इन तीनों शिक्षिका को 24 अगस्त 2025 को भागलपुर में सम्मानित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है