खगड़िया. बाइक से ड्यूटी पर जा रहे इंजीनियर सहित दो लोग शनिवार को सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गया. बताया जाता है कि गोगरी थाना क्षेत्र के हरिनमार गांव निवासी सिविल इंजीनियर अमर नाथ गुप्ता बाइक से बेगूसराय ड्यूटी जा रहा था. पसराहा मोड़ के समीप बाइक सवार इंजीनियर को अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दिया, जिससे इंजीनियर अमर नाथ गुप्ता व ग्रामीण अमन गुप्ता जख्मी हो गया. जख्मी इंजीनियर को अमन द्वारा ऑटो रिजर्व कर इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इंजीनियर के परिजन दुर्गापुर निवासी मंटून कुमार ने बताया कि परबत्ता सीएचसी में इलाज नहीं किया गया. कर्मियों की लापरवाही के कारण जख्मी इंजीनियर की स्थिति गंभीर हो गयी. सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है