-परिजनों में मची चीत्कार बेलदौर. थाना क्षेत्र के पचौत गांव में शुक्रवार की देर रात्रि को पति से हुए विवाद से आक्रोशित होकर पत्नी ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर शनिवार को दिन के 11 बजे बेलदौर पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. मृतका की पहचान पचौत पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी ज्योतिष चौधरी के 22 वर्षीय पत्नी प्रतिमा देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतका के पति फरार बताया जा रहा है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गत शुक्रवार की रात्रि में पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ था. जिससे गुस्साए पत्नी ने जलावन घर में गले में दुपट्टा का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना परिजनों को शनिवार की सुबह मिली. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका अपने पीछे तीन वर्षीय पुत्री को छोड़ चली गई. इस संबंध में मृतका प्रतिमा के भाई राजेश कुमार ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व अपने बहन की शादी हिंदू रीति रिवाज के तहत हुआ था, शादी संपन्न होने के बाद से पति पत्नी में बीच-बीच में विवाद हो रहा था. शुक्रवार को मेरी बहन प्रतिमा व बहनोई ज्योतिष कुमार के साथ कहां सुनी हुई थी. इसी आक्रोश में मेरी बहन को मेरा बहनोई ज्योतिष कुमार ने गले में फंदा लगाकर हत्या कर दिया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष द्वारा अबतक आवेदन नहीं आया है आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है