खगड़िया में होगा डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 क्लस्टर 4 मीट का आयोजन
खगड़िया. स्थानीय डीएवी स्कूल को नेशनल स्पोर्ट्स 2025 क्लस्टर 4 मीट आयोजित करने का दूसरा मौका मिला है. प्रतियोगिता के आयोजक स्कूल एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या उमा मिश्रा ने बताया कि यह प्रतियोगिता डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स की पहली कड़ी है, जिसमें बिहार के डीएवी स्कूल के जोन सी, डी और आई के 23 स्कूल के 375 बच्चे क्रिकेट और खो-खो के मैच खेलेंगे. एक से दो अगस्त तक नेशनल स्पोर्ट्स मीट होगा. उन्होंने कहा कि डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स का मुख्य इवेंट्स, विभिन्न खेलों का महाकुंभ है. जो, क्लस्टर और जोनल मीट के बाद आयोजित होगा, जिसमें भारत के विभिन्न डीएवी स्कूल के चयनित खिलाड़ियों को मौका मिलता है. कार्यक्रम के आयोजन समिति के सदस्य वरीय शारीरिक शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि क्रिकेट और खो-खो मैच कोशी कॉलेज मैदान में होगा. उन्होंने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गयी है. इधर, डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के तहत क्लस्टर लेवल के विभिन्न जगहों पर चल रहे प्रतियोगिताओं में डीएवी खगड़िया के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है.बेगूसराय में डीएवी के छात्रों ने जीता 18 गोल्ड, दो सिल्वर मेडल
डीएवी इटवानगर बेगूसराय में चल रहे मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में डीएवी खगड़िया के बच्चों ने अभी तक 18 गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है. बीआर डीएवी बेगूसराय में चल रहे फुटबॉल और बैडमिंटन के मुकाबलों में अंडर 17 बालिका वर्ग में डीएवी खगड़िया ने बीआर डीएवी को फाइनल में हराकर गोल्ड मेडल जीता है. बैडमिंटन में अंडर 17 बालक वर्ग में डीएवी खगड़िया की टीम फाइनल में पहुंची. फुटबॉल में डीएवी खगड़िया की अंडर 17 बालक वर्ग की टीम ने फाइनल में डीएवी इटवा नगर बेगूसराय की टीम को हराकर फाइनल जीत लिया. डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय में चल रहे कबड्डी के मुकाबले में अंडर 14 बालक वर्ग में डीएवी खगड़िया की टीम उपविजेता बनी. अंडर 17 बालिका वर्ग में डीएवी खगड़िया ने फाइनल में जगह बनाया. फाइनल में इनका मुकाबला डीएवी महेशखूंट से होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है