Khan Sir Bihar: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में बस चंद महीने बाकी है, इसी बीच अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह मंगलवार को पटना पहुंचे, जहां उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आने वाले बिहार चुनाव में सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. घोषणा के बाद संजय सिंह खान सर से मिलने खान जीएस रिसर्च सेंटर पहुंचे. दोनों के बीच बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई.
छात्रों के साथ सक्रिय रहे खान सर
फैजल खान उर्फ खान सर अक्सर चर्चा में रहते है, इस साल बीपीएससी परीक्षा में हुई कथित धांधली के कारण लंबे समय तक आंदोलन चले जिसमे खान सर की भूमिका सक्रिय रही, खान सर प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ कई बार प्रदर्शन स्थल पर नजर आए और छात्रों की मांग से हमदर्दी भी दिखाई.
इसे भी पढ़ें: एयरपोर्ट की तरह बन रहा बिहार का ये रेलवे स्टेशन, लगेंगे तीन एस्केलेटर
मीटिंग ने किया आग में घी डालने का काम
खान सर की राजनीतिक शुरुआत अक्सर चर्चा में रही है. बिहार चुनाव से पहले AAP के बड़े नेता के साथ हुई इस मीटिंग ने इन चर्चाओं की आग में घी डालने का काम किया है. आम आदमी पार्टी खान सर को राजनीति में उतरने का सुनहरा मौका दे सकती है और खान सर एक लोकप्रिय उम्मीदवार के तौर पर निखर सकते है. इस मीटिंग ने बिहार के राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है, हालांकि खान सर या AAP की तरफ से उनकी उम्मीदवारी के बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है.
Edited By: Mrinal Kumar