कोचाधामन प्रखंड के बुआलदह पंचायत के काशीबाड़ी गांव में सांप काटने से श्रवण कुमार सिंहा के 11 वर्षीय पुत्री कानीसा की मौत हो गई. मृत बच्ची के दादा उदय कुमार सिंहा ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब सात बजे आंगन में उनकी पोती को सांप ने डंसा था. अपनी मां को बताया कि मुझे कुछ काट लिया. उनकी मां बच्ची को लेकर पास में ही एक सपेरा के पास गयी. कुछ समय के बाद बच्ची स्थिति बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में किशनगंज सदर अस्पताल ले कर गयी, जब तक डॉक्टर कुछ करते तब तक बच्ची दम तोड़ चुक थी. घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया अबु नसर, सरपंच जाहिदुर रहमान ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया तथा लोगों से अपील की कि जब भी सांप कांटे झाड़ फूंक के चक्कर में ना पड़े, तुरंत सदर अस्पताल लेकर जाए. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है