ठाकुरगंज. ठाकुरगंज के आदर्श थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी ने भूमि विवाद के विभिन्न मामलों को सुना और कई मामलों का त्वरित निपटारा किया. कुछ गंभीर मामलों को अगले आदेश तक रोक दिया. कुल पांच मामलों का निपटारा किया गया. दो मामलों को दोनों पक्षों की सहमति से डिस्पोजल किया. इस दौरान थाना अध्यक्ष मकसूद अशरफी भी उपस्थित रहे. उन्होंने लोगों से अपील की कि जमीन से जुड़े विवादों में आकर्षित होने के बजाय आपसी सहमति से मामला सुलझाने का प्रयास करें. पंचायत स्तर पर समाधान न हो, तो उचित कागजात के साथ अंचल कार्यालय में संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है