किशनगंज जिले के दिघलबैंक पुलिस ने दिघलबैंक- धनतोला मार्ग पर कदम चौक के समीप 132 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर हसनैन को गिरफ्तार किया है. आरोपित जियापोखर थाना क्षेत्र के डोरिया का निवासी है. इस संबंध में पुलिस ने एक बाइक बीआर 37वाय 3331 को भी बरामद किया है. पुलिस की इस कार्रवाई में सहायक अवर निरीक्षक मधेश्वर कुमार एसएसबी के अधिकारी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. आरोपी से पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है