गलगलगिया शनिवार की अहले सुबह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत गलगलिया थाना पुलिस और 41 बटालियन भातगांव बीओपी के जवानों के संयुक्त कारवाई में एक युवक को 8.77 ग्राम ब्राउन सुगर, 11,410 नगद राशि तथा एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान आकाश कुमार ठाकुरगंज के निवासी के रूप में हुई है. आरोपित लंबे समय से नशा कारोबार में संलिप्त है. वह सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया से नशे के युवक से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि वह पूर्व में भी ब्राउन शुगर की तस्करी में जेल जा चुका है. इस कार्रवाई में 41 भी बटालियन भातगांव बीओपी के असिस्टेंट कमांडेंट गलगलिया थाना के थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, एएसआई विजय प्रताप यादव एवं एसएसबी के जवान एवं गलगलिया थाना के सिपाही मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है