टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के झाला पंचायत अंतर्गत चरघरिया कब्रिस्तान के समीप सड़क के किनारे बांस झाड़ी में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बुधवार की सुबह खेतों में काम करने जा रहे लोगों की झाड़ियों के पास लाश पर नजर पड़ी, जिसके बाद पूरे इलाके में आग की तरह खबर फैल गई .शव को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई. मृतका की शिनाख्त झाला पंचायत वार्ड संख्या 4 निवासी सायरा बेगम (उम्र लगभग 45 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतका की बेटी नुरसेदा बेगम ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 6 बजे उनकी मां पास के चौक पर दवा लाने गई थी. जब देर तक वे घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने उनके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन फोन ऑफ बता रहा था. काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं मिला. परिवार के लोग इस घटना को भूमि विवाद से जोड़कर देख रहे है. घटनास्थल से एक धारदार चाकू एवं एक की-पैड मोबाइल बरामद की गयी है, जो मामले को संदेहास्पद बना रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है