Accident News: बिहार के किशनगंज जिले के लाहिल में रविवार देर रात NH-27 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सिलीगुड़ी से छपरा जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और बीच सड़क पर पलट गई. इस हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए.
रात में गूंजा जोरदार धमाका, मंजर देख सहमे लोग
रात 10 बजकर 12 मिनट पर जैसे ही बस डिवाइडर से टकराई, तेज धमाका हुआ और अफरा-तफरी मच गई. हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में जुट गए. चीख-पुकार के बीच किसी तरह यात्रियों को बाहर निकाला गया.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत हरकत में आई. घायलों को बंगाल और किशनगंज के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. चाकुलिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत कार्य में लग गई. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि बस चालक की लापरवाही या तकनीकी खराबी हादसे का कारण हो सकती है.