पहाड़कट्टा. पोठिया थाने की पुलिस ने सात वर्षो से फरार एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा है. गिरफ्तार आरोपित मदन मुर्मू पिता गठिया मुर्मू गोरुखाल पंचायत के कच्चाखुआ गांव का रहने वाला है. कच्चाखुआ गांव स्थित दफ्तरी टी स्टेट में 8 मई 2018 को एक दर्जन नामजद आरोपितों ने तीर धनुष से लैस होकर दफ्तरी चाय बागान से चाय की हरी पत्ती जबड़न तोड़कर दो पिकअप वाहन में भरकर ले जाया गया था. साथ ही कुछ चाय के पौधे को काटकर बांस एवं टाटी का झोपड़ी बनाकर जमीन पर कब्जा कर लिया गया था. इस दौरान चाय बागान के स्टाफ के साथ मारपीट भी की गयी थी. घटना को लेकर दफ्तरी चाय बागान के स्टाफ उमेश राजवंशी के लिखित आवेदन पर पोठिया थाना कांड संख्या 69/18 दर्ज कराया गया था. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि न्यायालय से प्राप्त वारंट के आधार पर फरार आरोपितों की गिरफ्तारी की जा रही है. इसी क्रम में कच्चाखुआ गांव से एक नामजद अभियुक्त मदन मुर्मू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन, अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार, एसआई कैलाश सोरेन, एसआई बृजलाल हेंब्रम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है