किशनगंज. महिला संवाद कार्यक्रम में अपने परिवेश की स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महिलाएं अपने विचार व्यक्त कर रही हैं. दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया पंचायत की महजबी बेगम, सार्वजानिक जगहों पर पक्के का कूड़ेदान बनाने की आकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इससे जहां कूड़ा इकट्ठा करने में सुविधा होगी. वहीं कूड़ेदान भी दीर्घ अवधि तक काम कर सकेगा. कोचाधामन प्रखंड के कमलपुर पंचायत की रंजना देवी पोखर, तालाब के संरक्षण की दिशा में सुनियोजित ढंग से काम करने से संबंधित अपनी आकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला में मछली पालन की अच्छी संभावनाएं हैं. यहां वर्षा भी अन्य जिला के अपेक्षाकृत अधिक होती है. अंतरराज्यीय, अंतरराष्ट्रीय सीमा होने के कारण यहां से मछली निर्यात की अच्छी संभावनाएं हैं. ऐसे में तालाब पोखर के संरक्षण की दिशा में काम किया जाना चाहिए. सामाजिक और सार्वजनिक प्रयास से इस ओर काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि तालाब पोखर होने से, भूमिगत जल संरक्षण में भी मदद मिलती है. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं मुक्त स्वर में अपनी बातें रख रही हैं. बेझिझक अपने क्षेत्र–विशेष की समस्या, आकांक्षाएं व्यक्त कर रही हैं. सरकार से स्थानीय विकास कार्यों और नीतिगत बदलाव को लेकर अपने सुझाव, विचार व्यक्त कर रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम उन्हें सहज मंच प्रदान कर रहा है. किशनगंज जिला के सभी सात प्रखंड में, महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम दोनों पालियों सुबह और शाम में आयोजित किया जाता है. महिला संवाद कार्यक्रम, महिलाओं की आकांक्षा व्यक्त करने का सशक्त माध्यम बन रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम के 37वें दिन, शनिवार को बीस ग्राम संगठन में संवाद आयोजित किया गया. 18 अप्रैल से शुरू हुए महिला संवाद कार्यक्रम, सभी सात प्रखंड के विभिन्न ग्राम संगठन में प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम के जरिये, महिलायें अपने परिवार, गांव, पंचायत की समस्या, आकांक्षाओं को उठा रही हैं. कार्यक्रम में जागरूकता वाहन में लगे एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सरकार की योजना से संबंधित वीडियो फिल्म दिखाई जा रही है, जिससे महिलाओं को सरकारी योजना से संबंधित जानकारी मिल रही है. महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी से जुड़े लीफलेट बाँटा जा रहा है. साथ ही इसे महिला संवाद कार्यक्रम में पढ़कर सुनाया जा रहा है. जिससे महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजना की जानकारी मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है