किशनगंज. बिहार चुनाव को देखते हुए एआइएमआइएम महागठबंधन में शामिल होना चाहती है. करीब एक महीने पहले भी एआइएमआइएम की तरफ से फोन के जरिये महागठबंधन के सामने गठबंधन का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. अब एक बार फिर एआइएमआइएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने इस संबंध में राजद को पत्र लिखा है. प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि सेकुलर वोट के बिखराव को रोकने के लिए वो महागठबंधन में शामिल होना चाहते है. ताकि विधानसभा चुनाव में सेकुलर सरकार बने. इससे पहले हमने फोन पर कुछ नेताओं से कहा था, लेकिन एक नरेटिव बनाया जा रहा था कि विधिवत तरीके से नहीं आया है. इसलिए अब हमने महागठबंधन के सभी घटक दलों को पत्र भेजा है. मौके प्रदेश कोषाध्यक्ष इसहाक आलम, नसीमअख्तर, युवा एआइएमआइएम जिलाध्यक्ष सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है