किशनगंज. जिले में गलत तरीके से जमाबंदी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. निवासी गाछ पाड़ा निवासी दीपक सिंह पिता रघुनाथ सिंह ने डीएम विशाल राज को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. दीपक सिंह ने आवेदन में कहा कि मौजा गाछपाड़ा, थाना नंबर- 21, जमाबंदी सं- 129, खाता नं0- 129, खेसरा नं0-441/442/443 इत्यादि की जमीन स्व. विशेश्वर सिंह के नाम से गलत दर्ज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि खतियानी रैयत स्व. मनु लाल सिंह पिता नफरू लाल सिंह का वारिस हूँ और स्व० मनु लाल सिंह की पुत्री स्व० पैनी देवी का मैं पुत्र हूं. लेकिन अंचलाधिकारी राहुल कुमार एवं राजस्व कर्मचारी अर्पना कुमारी के आईडी से जमीन की जमाबंदी स्व० विशेश्वर सिंह के नाम से गलत दर्ज कर दिया गया है. दीपक सिंह ने कहा कि जमाबंदी ऑनलाईन निकाला गया तो उसमें रैयत नाम मन्नु लाल सिंह के बदले उसके पुत्र स्व० विशेश्वर सिंह का नाम दर्ज पाया गया जबकि स्व० विशेश्वर सिंह के अलावे मनु लाल सिंह के बहुत सारे वारिस है. उन्होंने कहा कि जमाबंदी गलत हो जाने से वो काफी परेशान है और उन्हें न्याय चाहिए. जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा दीपक सिंह को कारवाई का भरोसा दिया गया है. अंचलाधिकारी राहुल कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया है. देखने वाली बात होगी कि मामले में क्या कारवाई की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है