सिंघिया कुलमनी भट्टा के समीप की घटना बेलवा किशनगंज जिले के बेलवा-पांजीपाड़ा रूट पर रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया. सिंघिया कुलमनी भट्टा के समीप एक टोटो और निजी एम्बुलेंस के बीच टक्कर हो गयी. टोटो सवार एक व्यक्ति मृतक मुजाहिद आलम पिता असम अली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी और सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए. प्राप्त जानकारी के अनुसार पांजीपाड़ा से बेलवा की ओर आ रहा एक टोटो और बेलवा से पांजीपाड़ा जा रही निजी हॉस्पिटल की निजी एम्बुलेंस के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में टोटो सवार एक सवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के तुरंत बाद एम्बुलेंस चालक मौके से फरार हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों का इलाज जारी है और चिकित्सकों ने दो घायलों की स्थिति को गंभीर बताया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रूट पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण खतरा बना रहता है. इस घटना ने सड़क सुरक्षा और एम्बुलेंस जैसे आपातकालीन वाहनों की जवाबदेही पर सवाल उठाए हैं. क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है