दिघलबैंक. प्रखंड के पथरघट्टी पंचायत अंतर्गत गोवाबाड़ी पुल का उत्तरी छोर का एप्रोच मरम्मती का काम शुरू हुआ था. काम केवल एक दिन ही हुआ था कि काम फिर बंद कर दिया गया है. इस प्रकार की लापरवाही व मनमाने रवैये से लोग आहत हैं. एप्रोच में पहले से शील्ड बोरो को बुलडोजर से हटा लिया गया है. अगर काम शीघ्रता से नहीं हुआ, ऐसे ही बंद रखा जाएगा तो अप्रोच को बचा पाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा. अगर नदी में पानी आ गया तो एप्रोच पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएंगे. आवागमन बाधित हो जाएगा. हजारों लोगों की लाइफ लाइन मार्ग यहीं हैं. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग कि हैं काम निरंतर शीघ्रता से करने की संबंधित विभाग एवं संवेदक को निर्देश करने की कृपा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है