23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के किशनगंज में SSB जवानों पर हमला, तस्करों ने भीड़ जुटाकर बनवाया बंधक, पांच जवान जख्मी

Bihar News: बिहार के किशनगंज में एसएसबी जवानों को बंधक बनाकर भीड़ ने उनसे मारपीट की. अपराधियों ने भीड़ जुटाकर जवानों को मुश्किल में धकेला. कई जवान जख्मी हो गए.

बिहार में लगातार पुलिस पर हमले पर हमलो की घटना सामने आ रही है. सोमवार को किशनगंज थाना क्षेत्र के बेलवा में असामाजिक तत्वों ने एसएसबी के जवानों पर हमला बोल दिया जिसमें पांच जवान घायल हो गए. एसएसबी 19 वीं वाहिनी के घायल जवानों में राजेश सुधु, रामचन्द्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुखदेव कुमार, राजेश साहनी शामिल है.

अपराधियों ने अपहरण होने का हल्ला खड़ा किया

दरअसल एसएसबी 19 वीं बटालियन को कुछ इनपुट मिला था. जिसके बाद एक टीम कुछ अपराधियों का पीछा कर रही थी. एसएसबी की टीम ने जब किशनगंज के बेलवा में तस्करों को दबोचा तो उन्होंने हल्ला करना शुरू कर दिया कि उनका अपहरण किया जा रहा है.

ALSO READ: बिहार पुलिस पर हमला किया तो मार दी जाएगी गोली! ADG बोले- होली में 10 जगहों पर जवानों पर हुआ अटैक

भीड़ ने जवानों को बंधक बनाकर की मारपीट

अपराधियों ने अपहरण का शोर मचाया तो मौके पर ग्रामीणों और उपद्रवी तत्वों की भीड़ जमा हो गयी. सबने जवानों को चारों तरफ से घेरकर बंधक बना लिया और उनसे मारपीट करने लगे.

पुलिस पहुंची और जवानों को छुड़ाया

एसएसबी टीम पर हमले की सूचना पर सदर थाना थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी जवानों को काफी मस्श्क्त के बाद छुडाकर अपने साथ थाना ले गयी. घटना के बाद सूचना पर एसएसबी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. वहीं घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है.

एसडीपीओ बोले- गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी

आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपितों की वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel