किशनगंज. सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है. एनडीए सरकार फिर जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है उक्त बातें जदयू नेता सह पूर्व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम ने शुक्रवार को खगड़ा स्थित सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान कही. कटहलडांगी बाईपास के टेंडर के बारे में बताया बया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं कटहलडांगी का दौरा कर बाईपास की आवश्यकता को समझा था. तत्पश्चात यह कदम उठाया गया. उन्होंने कहा कि यह बाईपास क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. नौशाद आलम ने ठाकुरगंज के दल्ले गांव में बने पुल की स्थिति पर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह पुल नदी की धारा बदलने के कारण उपयोग में नहीं आ पा रहा है. पुल तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड का निर्माण नहीं हो सका है, जिससे स्थानीय लोगों को असुविधा हो रही है. इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया. विभागीय अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पुल में एक अतिरिक्त स्पेन जोड़ा जाएगा, जिसके बाद लोग इसका उपयोग कर सकेंगे. इस निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने की योजना है. वक्फ कानून के मुद्दे पर पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. उन्होंने विश्वास जताया कि सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय सभी पक्षों के हित में होगा और वे इसका सम्मान करेंगे. उन्होंने कहा कि कानून का पालन और सामाजिक सौहार्द बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है. इस दौरान जदयू नेता बलराम दास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है