Bihar Railway Station: बिहार के किशनगंज जिले ने रेल विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है. अब तक जहां यह जिला सिर्फ 7 रेलवे स्टेशनों और करीब 37 किलोमीटर ट्रैक तक सीमित था, वहीं अररिया-गलगलिया रेल ट्रैक परियोजना की शुरुआत के साथ यह आंकड़ा 14 स्टेशनों और लगभग 100 किलोमीटर तक पहुंच जाएगा. इस परियोजना से सीमावर्ती इलाकों को सीधी रेल सुविधा मिलेगी, जिससे गांव और कस्बों का शहरों से जुड़ाव मजबूत हो जाएगा. साथ ही लोगों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी, जिससे इसका असर शिक्षा, रोजगार, व्यापार और कृषि जैसे क्षेत्रों में साफ दिखाई देगा.
जोड़े जाएंगे 7 नए स्टेशन
किशनगंज में इस परियोजना के तहत यह 7 नए स्टेशन – भोगडाबर, कादोगांव, पौआखाली, तुलसिया, बीबीगंज, टेढ़ागाछ और कलियागंज का निर्माण कार्य पूरा हो चूका है. इसके साथ इन स्टेशनों को जोड़ने के लिए करीब 62 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन बिछाई गई है, जिससे अब रेल ट्रैक की लंबाई लगभग 100 किलोमीटर हो जाएगी.
अन्य स्टेशनों पर भी है ध्यान…
आने वाले समय में किशनगंज जिले की रेल सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए ठाकुरगंज से चातारहाट तक एक नई रेल लाइन की योजना बनाई गई है, जिसके लिए रेलवे द्वारा सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है. अगर यह परियोजना आगे बढ़ती है, तो जिले में दो से तीन नए स्टेशन और जुड़ सकते हैं, जिससे किशनगंज और अधिक क्षेत्रों से सीधा जुड़ जाएगा.
दूर दराज के लोगों को होगी सुविधा
इस परियोजना के तहत जैसे ही ये स्टेशन चालू होंगे किशनगंज जिले के दूर-दराज और सीमावर्ती क्षेत्रों को सीधा रेल जुड़ाव मिल जाएगा. इससे लोगों की यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी. इसके साथ ही उनके काम काज में भी तेजी आएगी. कहा जा सकता है कि, यह रेल नेटवर्क किशनगंज को प्रगति की नई राह पर ले जाएगा.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)
Also Read: Road Accident: बिहार में कांवरियों से भरी पिकअप और बस पलटी, 50 से अधिक श्रद्धालु घायल, मची अफरा-तफरी