किशनगंज.
एसपी सागर कुमार ने जिले में कई पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों का तबादला किया है. जिसके बाद दिघलबैंक थाने के नए थानाध्यक्ष के रूप में बिपिन कुमार सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया. मौके पर उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए हर संभव प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि दिघलबैंक का इलाका भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ा हुआ है. इसलिए किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार एवं गतिविधि पर हमारी पूरी नजर रहेगी. अपराध नियंत्रण के साथ पब्लिक एवं पुलिस के बीच बेहतर सम्बंध बनाने के लिए काम करेंगे. जनता की समस्याओं को दूर करने में विशेष ध्यान देना उनकी प्राथमिकता होगी.लोगों को थाना पहुंचने के बाद न्याय जरूर मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. अपराध नियंत्रण के साथ पब्लिक एवं पुलिस के बीच बेहतर सम्बंध बनाने के लिए काम करेंगे. जनता की समस्याओं को दूर करने में विशेष ध्यान देना उनकी प्राथमिकता होगी. लोगों को थाना पहुंचने के बाद न्याय जरूर मिले और खासकर न्याय दिलाने के लिए बेहतर कार्य किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है