24 वर्षीय युवक शहर के वार्ड नंबर चार का था निवासी सब्जी के दुकान में काम करता था युवक किशनगंज शहर के एनएच स्थित वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल के पीछे स्थित तालाब में संदिग्ध अवस्था में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शनिवार को तालाब में मिली युवक की लाश की पहचान शहर के वार्ड चार निवासी 24 वर्षीय साजिद के रूप में की गयी है. युवक की मौत डूबने से हुई है और पुलिस सब बिंदुओं पर जांच कर रही है. दरअसल शनिवार की सुबह कुछ लोगो ने बस स्टैंड के पीछे रेलवे लाईन के पास तालाब में शव को देखा जिसके बाद भीड़ जमा हो गयी. मौके पर सदर थाना की टीम पहुंची . वहीं परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है. घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. मृतक के भाई मो महफूज ने बताया कि उनका भाई एक सब्जी दुकान में काम करता है. सूचना मिलने पर हम लोग पहुंचे. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा और मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस के द्वारा संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और बस स्टैंड और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सटीक कारण स्पष्ट हो पाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है