कोचाधामन. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखण्ड के कमलपुर पंचायत की वार्ड नंबर तीन स्थित बूढ़ीमारी गांव में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण हेतु सरकार आपके द्वार विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भूमि से संबंधित आवेदन,राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,नल जल योजना, बिजली की समस्या, शौचालय समेत कई योजनाओं के लाभ प्राप्ति को लेकर लोगों ने आवेदन किया. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया अबू सलमान ने कहा कि सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उत्थान के लिए जगह जगह शिविर आयोजित कर रही है. लोग शिविर में पहुंचकर आसानी के साथ आवेदन कर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के समस्या व सरकारी योजनाओं की लाभ प्राप्ति को लेकर आम जन पंचायत में भी आवेदन कर सकते हैं और आपके आवेदन पर पंचायत की ओर से उचित कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर पंचायत सचिव समेत पंचायत के सभी कर्मी, विकास मित्र आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता एवं वार्ड सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है