22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतक्रिमण हटाने के लिए चलाये अभियान: जिलाधिकारी

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, नाला निर्माण, अतिक्रमण नियंत्रण सहित अन्य नगरीय विषयों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई

किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, नाला निर्माण, अतिक्रमण नियंत्रण सहित अन्य नगरीय विषयों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022 से वर्ष 2025 तक की लंबित सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित एफआईआर की सूची आईआरएडी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर ईडार में शत-प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है. आईआरएडी पर कुल 304 मामले एवं ईडार पोर्टल पर 155 मामले दर्ज हैं. हिट एंड रन से संबंधित कुल 95 मामले आईआरएडी पोर्टल पर दर्ज हैं, जिनमें से 58 मामलों को मुआवजे हेतु जीआईसी को भेजा गया है. शेष में 35 मामले अयोग्य तथा 02 मामले योग्य पाए गए हैं. वहीं, नॉन हिट एंड रन के कुल 203 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 153 मामले न्यायाधिकरण को भेजे जा चुके हैं. 18 मामले बिना चोटिल पाए गए हैं जबकि 32 मामले अब भी लंबित हैं. नगर परिषद किशनगंज के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्युत भवन के समीप ऑटो रिक्शा स्टैंड का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है. साथ ही पश्चिमपाली चौक के निकट, ठाकुरगंज जाने वाली सड़क पर ऑटो/ई-रिक्शा पार्किंग का कार्य 75% तक पूर्ण हो चुका है, जिसे एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा. नाला निर्माण व सफाई कार्य के संबंध में जानकारी दी गई कि संबंधित स्थल पर अतिक्रमण वाद अंचल कार्यालय किशनगंज में विचाराधीन है. खगड़ा गुमटी के समीप फ्लाईओवर निर्माण हेतु वरिष्ठ मंडल अभियंता (रेल मंडल कार्यालय, कटिहार) एवं एनएचएआई, पीयू जलपाईगुड़ी के उप प्रबंधक (तकनीकी) के साथ संयुक्त स्थल निरीक्षण किया गया है तथा अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. इसके अतिरिक्त रामपुर स्थित बहादुरगंज मोड़ पर गोलंबर एवं आरओबी निर्माण के लिए एनएचएआई सिलीगुड़ी एवं पूर्णिया को निर्देशित किया गया है. रोड सेफ्टी ऑडिटर के अनुसार किशनगंज जिले के चिन्हित स्थलों पर साइन बोर्ड लगाए जा चुके हैं. यातायात उपाधीक्षक किशनगंज द्वारा अतिरिक्त साइन बोर्ड लगाए जाने की आवश्यकता व्यक्त की गई है. बैठक में बस स्टैंड के समीप जाम की समस्या से निजात हेतु फुट ओवर ब्रिज निर्माण एवं एनएच-31 पर बस स्टैंड से फरिंगगोला तक पूर्वी सर्विस लेन के यू-टर्न निर्माण को लेकर डब्ल्यूएमएम का कार्य पूर्ण हो चुका है. बीसी ओवरले कार्य प्रगति पर है. जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाया जाए तथा वृहद स्तर पर फाइन ड्राइव चलाकर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. स्टेशन से बस स्टैंड के बीच जलजमाव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्थलीय जांच कर नाला की सफाई एवं जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel