किशनगंज. स्थानीय दिगम्बर जैन भवन में चल रहे तीन दिवसीय पंचकल्याण महोत्सव व विश्व शांति महायज्ञ का समापन भव्यता से आचार्य श्री प्रमुख सागर जी महाराज के सानिध्य में हुआ. इस आयोजन में देश के अनेक स्थानों से आए जैन धर्म के लोगों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया. आचार्य पूज्य गुरुदेव ससंघ में 13 पिछ्ची के सानिध्य समोसरण की रचना हुई. इस पंचकल्याणक में शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा पूरे गाजे-बाजे एवं भव्य शोभायात्रा जैन भवन से निकल कर जैन मंदिर पहुंची, जहां भगवान की प्रतिमा को स्थापित किया गया. आचार्य श्री अपने संबोधन में कहा कि शांतिनाथ भगवान विश्व के प्रतीक हैं. इन्होंने मानव जाति में शांति बनी रहे इसका सार्थक संदेश दिया है, जो वर्तमान समय में विशेष सार्थक है. बताते चले कि इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने महाराज श्री का दर्शन लाभ लिया. आचार्य श्री ने उनको आशीर्वाद देते हुए कहा कि पंचकल्याणक में इन्द्र का आह्वान किया जाता है, आज इंद्रदेव हाजिर हो गए. पंचकल्याणक के इस कार्यक्रम में जैन समाज के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन के नेतृत्व में वर्गों सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है