23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 11 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आज से, 8576 परीक्षार्थी भाग लेंगे

डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में केन्द्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ ब्रीफिंग महानंदा सभागार में आयोजित की गयी

किशनगंज.

डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में केन्द्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ ब्रीफिंग महानंदा सभागार में आयोजित की गयी. ब्रीफिंग में बताया गया कि परीक्षा में किशनगंज जिला के अंतर्गत दिनांक 16.07.2025 को लगभग 3711 व 20.07.2025 को लगभग 4865 परीक्षार्थी दोनों को मिलकर लगभग 8576 परीक्षार्थी भाग लेंगे. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए. किशनगंज जिला मुख्यालय में 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों में लगातार सीसीटीवी से निगरानी रखी जाए व परीक्षा के दिन परीक्षार्थी की चेकिंग, फ्रीस्किंग, बायोमेट्रिक सत्यापन सुनिश्चित की जाए ताकि आयोग के नियमानुसार कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा का आयोजन संपन्न हो सके. परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने हेतु पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. ब्रीफिंग बताया गया कि केंद्र पर लाइट की समुचित व्यवस्था की जाए. जिलाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षक को निदेश दिया कि नियमसंगत परीक्षार्थी के सामने ही प्रश्न पत्र खोला जाना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही सीटिंग प्लान की भी ब्रीफिंग की गई. परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के ढाई घंटा पूर्व यथा 09:30 बजे पूर्वाह्न से प्रवेश की अनुमति फ्रिस्किंग के पश्चात दी जाएगी. प्रतिनियुक्ति महिला दंडाधिकारी/महिला पुलिस बल महिला परीक्षार्थी की तलाशी करेंगी एवं पुरुष दंडाधिकारी/पुरुष बल पुरुष परीक्षार्थी की तलाशी सुनिश्चित करेंगे. परीक्षार्थी को 10:30 बजे पूर्वाह्न के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक सेंटर पर जाकर सुनिश्चित करेंगे कि वहां साफ सफाई, पानी की उचित व्यवस्था है या नहीं. यदि नही है तो इसकी व्यवस्था करवाएंगे. सभी केंद्र के 200 मीटर के दायरे में कोई भी ना रहेंगे तथा फोटो स्टेट दुकान, इंटरनेट की दुकान एवं अन्य दुकानें भी बंद रहेगी. जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी पुलिस पदाधिकारी/मजिस्ट्रेट अपने केंद्र पर समय से पहले पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. ब्रीफिंग में बताया गया कि इसे संवेदनशीलता के साथ कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करना है. साथ ही बहुत ही संवेदनशीलता के साथ अपनी ड्यूटी भी करना है. सतर्क होकर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना है. परीक्षा अवधि के दौरान समुचित निगरानी एवं आवश्यक सूचना के आदान-प्रदान हेतु प्रत्येक परीक्षा की तिथि से एक दिन पूर्व एवं एक दिन पश्चात प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय, किशनगंज में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06456-225152 है. जिला प्रशासन द्वारा सभी परीक्षार्थियों से अपील की जाती है कि वे निर्धारित समय के भीतर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों एवं निर्गत दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन कर परीक्षा को सफल बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel