24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, तैयारी पूरी

अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, तैयारी पूरी

ठाकुरगंज

सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी पर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटने का अनुमान है. सभी मंदिरों में साफ-सफाई के साथ सजावट की तैयारी जोरों पर है. . शाम में शिव भक्त को भगवान भोले शंकर का वृहद् श्रृंगार देखने को मिलेगा.

इन मंदिरों में रहेगी ज्यादा भीड़

शहर के हरगौरी मंदिर, रामजानकी मंदिर और पॉवरहाउस में मौजूद त्रिमूर्ति मंदिर सहित अन्य मंदिरों में उमड़ने वाली है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के शिव मंदिरों को फूल, मालाओं के साथ साथ रंग बिरंगी रोशनी से भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. इस अंतिम सोमवारी पर कई स्थानों पर भजन कीर्तन के आलावे जागरण का भी आयोजन होगा.

सुरक्षा का भी रहेगा विशेष ध्यान

सावन के अंतिम सोमवारी पर मंदिरों में सुरक्षा के भी व्यापक इंतेजाम किये गए है. सभी मंदिरों में बिहार पुलिस के जवान तैनात किये गए है.

भक्तों के लिए ध्यान रखने वाली बातें

सोमवारी के दिन शिव भक्तों को पूजा के दौरान कई बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा जिससे की इस सोमवारी उनकी पूजा में व्यवधान उत्पन्न ना हो. पुरुष और महिला सोने और चाँदी के आभूषण के साथ मंदिर में प्रवेश न करें. पूजा के दौरान मंदिर परिसर में अपने साथ आने वाले छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखे और उन्हें अकेला न छोड़े, मंदिर परिसर में लावारिश दिखने वाली वस्तुओं की सूचना मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel